Face pack is a necessary step for skin care, but many girls in winter are avoiding to use it because it makes skin dry. But saffron face pack is very beneficial for winter. Saffron contains elements such as antioxidants, anti-bacterial, and chromatin, which helps to maintain skin in color. Aloe vera and honey also work like antiseptic and they contain skin repair ingredients. So in this today's DIY, we are showing a magical face pack which will make your skin super soft and glowing in the winter. Also, if you want any information related to skin, beauty and make-up, do not hesitate to comment below.
फेसपैक स्किन केयर एक जरूरी स्टेप है लेकिन सर्दियों में बहुत सारी लड़कियां इसे लगाना अवॉइड करती है क्योंकि इससे स्किन ड्राई हो जाती है । पर सर्दियों के लिए केसर फेसपैक बहुत ही लाभकारी होता है । केसर में एंटी सोलर, एंटी ऑक्सिडेंट, एंटी बैक्टियरल, और क्रोसिटन जैसे तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा की रंगत निखार के उसे जवां बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही ऐलोवेरा और शहद एंटीसेप्टिक की तरह भी काम करते है और इनमें त्वचा की मरम्मत करने वाले तत्व मौजूद होते हैं। इसलिए आज के इस डीआईवाई में एक ऐसा मैजिकल फेसपैक बता रहे है, जो सर्दियों में आपकी स्किन को सूपर सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाऐगा । साथ ही आपको स्किन, ब्यूटी और मेकअप से संबंधीत कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे कमेेंट कर के जरूर बताऐं